सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर अभी भी जारी है नोटों की गिनती,355 करोड़ रुपया हुआ बरामद
कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू के झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 9 ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी अपने अंतिम चरण में है। बताया जा रहा है कि रांची में साहू के घर पर अभी भी गिनती जारी है। इसके अलावा सभी जगहों पर लगभग गिनती पूरी कर ली गई है। अभी तक लगभग 355 करोड़ रुपए की नकदी बरामद हुई है और रांची वाले घर पर अभी भी नोट गिने जा रहे है। स्थानीय बैंकों के मुताबिक स्टेट बैंक के 50 से ज्यादा कर्मचारियों ने 25 से ज्यादा मशीनों का इस्तेमाल करके इन नोटों को गिना, जिसमें दो बार मशीनें गर्म भी हुईं और दो-तीन मशीनों को फिर अलग कर दिया गया।टैक्स चोरी के मामले में इनकम टैक्स के अधिकारी भी हैरान हैं। इससे पहले 2019 में कानपुर जीएसटी छापे में 257 करोड़ रुपए मिले थे।
बता दें कि किसी भी आयकर विभाग के छापे में आयकर विभाग तब तक कोई भी आधिकारिक बयान जारी नही करता है, जब तक ऑपरेशन यानी छापे की कार्यवाही पूरी ना हो जाए और बरामद कैश, ज्वैलरी, प्रोपर्टी समेत तमाम कागजातों का आकलन न हो जाए। एक बार ऑपरेशन पूरा हो जाने पर आयकर विभाग संबंधित शख्स से कैश और तमाम रिकवरी का आधार पूछते हैं। इसके बाद जितने कैश और बरामद ज्वैलरी, प्रोपर्टी का सही ब्यौरा नहीं दिया जाता है, फिर वो सभी रिकवरी को सीज यानी जब्त कर लिया जाता है और बैंक में जमा करवा दिया जाता है।