तिरहुत स्नातक उपचुनाव की गिनती हुई शुरू,मतगणना केंद्र के बाहर प्रशासन की दिख रही है मुस्तैदी

 तिरहुत स्नातक उपचुनाव की गिनती हुई शुरू,मतगणना केंद्र के बाहर प्रशासन की दिख रही है मुस्तैदी
Sharing Is Caring:

बिहार विधान परिषद की स्नातक सीट तिरहुत के वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है इस सीट पर 18 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनके भाग्य का फैसला आज होने वाला है. मतगणना के लिए मुजफ्फरपुर के एमआईटी कॉलेज परिसर में तैयारी पूरी कर ली गई है. मतगणना के लिए 20 टेबल बनाए गए हैं. मतगणना केंद्र पर बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है।5 दिसंबर को तिरहुत सीट के लिए वोटिंग हुई थी. वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो वैशाली में 49.62, सीतामढ़ी में 49.45, शिवहर में 55.55 और मुजफ्फरपुर में 41.57 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. कुल मिलाकर टोटल 48.38 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

1000438638

तिरहुत सीट पर एनडीए की तरफ से चुनाव लड़ रहे जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा और आरजेडी के गोपी किशन के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. जन सुराज पार्टी ने इस मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. पूर्व एमएलसी रहे राजकुमार सिंह के बेट डॉ. विनायक गौतम प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज से चुनावी मैदान में हैं।एलजेपी रामविलास से इस्तीफा देकर राकेश रोशन भी मैदान में उतरे थे. इस सीट पर कुल 18 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होना है जिसमें जेडीयू, आरजेडी, एलजेपीआर और जनसुराज मुख्य रूप से है. इसके अलावा प्रणय कुमार, संजय कुमार झा, अरविंद कुमार विभात, ऋषि कुमार अग्रवाल, संजना भारती, संजीव कुमार, अरुण कुमार जैन, राजेश कुमार रोशन, वंशीधर व्रजवाशी,मनोज कुमार वत्स, एहतेशामुल हसन रहमानी, संजीव भूषण, रिंकु कुमारी और भूषण महतो भी मैदान में हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post