लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती हुई शुरू,सुरक्षा व्यवस्था का किया गया है पुख्ता इंतजाम
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कुछ देर में सीटों को लेकर रुझान आने लगेंगे. देश की 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में वोटिंग एक जून को संपन्न हुई है. आज हो रही गिनती में 8,360 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. गिनती को लेकर तमाम तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं और काउंटिंग सेंटर्स पर पैरा मिलट्री के जवानों से लेकर पुलिस की तैनाती की की गई।भीषण गर्मी को देखते हुए मतगणना स्थल पर गर्मी से बचाव के भी इंतजाम किए गए हैं. मतगणना स्थल पर पेयजल की सुविधा के लिए जगह-जगह पर प्रशासन की तरफ से पानी की व्यवस्था भी की गई है. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना संबंधी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं. शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ मतगणना के लिए प्रत्येक व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है।