देशवासी अपने खिलाड़ियों का बढ़ाएं उत्साह,मन की बात में बोले पीएम मोदी
![देशवासी अपने खिलाड़ियों का बढ़ाएं उत्साह,मन की बात में बोले पीएम मोदी](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240728-WA0018-639x465.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मैथ्स ओलंपियाड के विजेताओं से बात की. उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक की चर्चा पूरी दुनिया में है. हमारे खिलाड़ियों के पास विश्व पटल पर हमारा तिरंगा लहराने का अवसर है, उनके पास देश के लिए कुछ करने का अवसर है. आप सभी को उनका उत्साहवर्धन करना चाहिए. देशवासी अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएं।पीएम मोदी ने कहा, ‘कुछ दिन पहले ही गणित की दुनिया में भी ओलंपिक हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में 100 से ज्यादा देशों के युवाओं ने हिस्सा लिया और ओवरऑल टैली में हमारी टीम टॉप पांच में पहुंचने में सफल रही है. देश का नाम रोशन करने वाले छात्रों में पुणे के रहने वाले आदित्य वेंकट गणेश, पुणे के ही सिद्धार्थ चोपड़ा, दिल्ली के अर्जुन गुप्ता, ग्रेटर नोएडा के कनव तलवार, मुंबई के रुशील माथुर और गुवाहाटी के आनंदो भादुरी शामिल हैं।