राहुल गांधी के चीन वाले बयान पर गरमाई देश की सियासत,बोले रक्षा मंत्री-भारत के गरिमा को पहुंचा रहे हैं ठेस
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर बुधवार को पलटवार किया. राजनाथ सिंह ने कहा, भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर जिस तरह के दावे राहुल गांधी ने अमेरिका की धरती पर किए, वे भ्रामक और तथ्यों से परे हैं. लगता है कि राहुल गांधी मुहब्बत की दुकान चलाते-चलाते झूठ की दुकान खोल कर बैठ गए हैं।राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने विदेश दौरे के दौरान जिस तरह की भ्रामक, निराधार और तथ्यहीन बातें कर रहे हैं, वह बेहद शर्मनाक और भारत को गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली हैं।
उन्होंने कहा है कि भारत में सिख समाज को गुरद्वारों में पगड़ी पहनने की इजाजत नहीं है, उन्हें उनके पंथ के अनुरूप व्यवहार करने से रोका जा रहा है. यह बात एकदम बेबुनियाद और सच्चाई से कोसों दूर है।राजनाथ सिंह ने लिखा, भारत की संस्कृति की रक्षा करने में सिख समाज की जो बड़ी भूमिका रही है, उसको पूरा देश मानता है और उनका सम्मान करता है. उनके बारे में इस तरह की मनगढ़न्त बातें करना, विपक्ष के नेता को शोभा नहीं देता।रक्षा मंत्री ने कहा, ‘राहुल जी का यह दावा कि एनडीए सरकार आरक्षण को समाप्त कर देना चाहती है, भी एकदम निराधार है. हमारे प्रधानमंत्री ने दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के कल्याण और विकास के लिए आरक्षण की व्यवस्था को मजबूत किया है।