उत्तर प्रदेश में अपराधी और माफियाओं को न मिले कोई भी ठेका: योगी आदित्यनाथ का अफसरों को आदेश
3 जून को वाराणसी में हुए समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि अपराधी और माफिया छवि के लोगों को किसी भी काम का ठेका न मिले. अब जो भी माफिया, गुंडे हैं, जिनके ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, उनको कोई भी सरकारी ठेका नहीं मिलेगा. वही बता दे कि उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद योगी सरकार पुरी तरह से सख्त हो गई है। वही बता दें कि सीएम योगी ने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि किसी भी माफिया या अपराधी छवि के व्यक्ति को किसी भी काम का ठेका न मिले. सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्ती के साथ इस पर अमल करने के लिए कहा. उन्होंने ये भी कहा कि ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए. दरअसल आपको बताते चले कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में 11 से 13 जून तक होने वाली जी20 की बैठक को लेकर जारी तैयारियों की भी समीक्षा की है. योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को ट्रैफिक सिस्टम मजबूत करने के निर्देश दिए और स्वच्छता की स्थिति पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने अधिकारियों से सभी कार्य तय समय सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूरे करने के भी निर्देश दिए हैं.