दिल्ली में अपराधी बेखौफ,LG साहब कुछ कीजिए-CM अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 16 वर्षीय नाबालिग की हत्या पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. सीएम ने कहा कि एक नाबालिग बच्ची की हत्या कर दी जाती है. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. अपराधी को पुलिस का डर ही नहीं है, वे बेखौफ हो गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने उप राज्यपाल से मदद की अपील की है। इसके साथ ही दिल्ली के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है।अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है. ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. अपराधी बेखौफ हो गए हैं, पुलिस का कोई डर ही नहीं है. LG साहब, कानून व्यवस्था आपकी जिम्मेदारी है, कुछ कीजिए. दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. दरअसल, दिल्ली के शाहबाद डेरी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां साहिल नाम के युवक ने 16 साल की नाबालिग गर्लफ्रेंड की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई है. युवक ने नाबालिग पर चाकू से 20 से ज्यादा ताबड़तोड़ वार किए है. इसके बाद भी उसका मन नहीं पसीजा. इसके बाद वह कई बार पत्थर से वार करता है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हालंकि अभी पुलिस कुछ कहने से बच रही है।