भुवनेश्वर में आज से शुरू हो रही कल्चर वर्किंग ग्रुप की मीटिंग,सीएम पटनायक-केंद्रीय मंत्री लेंगे हिस्सा
जी20 देशों के संस्कृति कार्य समूह की ओडिशा के भुवनेश्वर में आज से बैठक शुरू हो रही है. यह बैठक 17 मई तक चलेगी.हालांकि इस बैठक में सदस्य देशों और कुछ अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. वही बता दें कि सीडब्ल्यूजी की यह दूसरी बैठक है. इससे पहले मध्य प्रदेश के खजूराहो में मीटिंग आयोजित की गई थी. बैठक में संस्कृति क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा होगी.जी20 कल्चर वर्किंग ग्रुप की मीटिंग में चार प्रमुख मुद्दों पर फोकस रहेगा. खासतौर पर सांस्कृतिक संपदा का संरक्षण और पुनर्स्थापन; सतत भविष्य के लिए सजीव विरासत का इस्तेमाल; सांस्कृतिक और रचनात्मक उद्योगों और रचनात्मक अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना और संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन जैसे मुद्दे पर चर्चा होगी.वही आपको बतातें चले कि इस कार्यक्रम के पहले दिन पर्यटन और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी किशन रेड्डी और केंद्रीय संस्कृति और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल हिस्सा लेंगे. इसके बाद बैठक के दूसरे दिन ओडिशा शिल्प म्यूजियम में सस्टेन द क्राफ्ट इडिओम एक प्रदर्शनी का भी आयोजन होना है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक समेत केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, अर्जुन राम मेघवाल, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय हिस्सा लेंगे. इसके बाद 16-22 मई तक आम लोग भी यहां पहुंच सकेंगे.