आपदा प्रबंधन टीम से चक्रवाती तूफान बीपरजॉय से कम हुआ नुकसानः PM मोदी

 आपदा प्रबंधन टीम से चक्रवाती तूफान बीपरजॉय से कम हुआ नुकसानः PM मोदी
Sharing Is Caring:

‘मन की बात’ में PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीम वर्क से चक्रवाती तूफान से बीपरजॉय से कम नुकसान हुआ है. तूफान में कच्छ के लोगों ने जमकर हिम्मत दिखाई. हमारी आपदा प्रबंधन उदाहरण बनीं. सामूहिक प्रयास से हर किसी का हल निकलता है. वही दूसरी तरफ बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे। पीएम के कार्यक्रम का यह 102वां संस्करण है, जो हर बार की तरह सुबह 11 बजे प्रसारित होगा। हालांकि, हर बार महीने के अंतिम रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण होता है, CYCLONE ASANI 16519814383x2 1ñलेकिन इस बार यह खास वजह से एक हफ्ते पहले होने जा रहा है। वही बता दें कि मन की बात’ में PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे सामने अगर बड़े से बड़ा लक्ष्य हो, कठिन से कठिन-चुनौती हो. सबका हल निकलता है. भारत के लोगों का सामूहिक बल, सामूहिक शक्ति, हर चुनौती का हल निकाल देता है.मन की बात’ में PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीम वर्क से चक्रवाती तूफान से बीपरजॉय से कम नुकसान हुआ है. तूफान में कच्छ के लोगों ने जमकर हिम्मत दिखाई.PM Modi हमारी आपदा प्रबंधन उदाहरण बनीं. सामूहिक प्रयास से हर किसी का हल निकलता है. वही दुसरी तरफ बता दें कि मन की बात’ में PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे सामने अगर बड़े से बड़ा लक्ष्य हो, कठिन से कठिन-चुनौती हो. सबका हल निकलता है. भारत के लोगों का सामूहिक बल, सामूहिक शक्ति, हर चुनौती का हल निकाल देता है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post