चक्रवाती तूफान बिपोर्जॉय हुआ और भयंकर,गुजरात के लिए बना मुसीबत,अलर्ट जारी

 चक्रवाती तूफान बिपोर्जॉय हुआ और भयंकर,गुजरात के लिए बना मुसीबत,अलर्ट जारी
Sharing Is Caring:

चक्रवाती तूफान बायपोर्जी आने वाले कुछ घंटों में और तेज होने वाला है. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. इससे उन राज्यों को राहत मिल सकती है जो इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में है. आने वाले कुछ घंटों में बिपोर्जॉय गंभीर तूफान में बदलने वाला है और गुजरात तट से टकराने वाला है. इस दौरान हवा की रफ्तार भी 125 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़कर 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी.मौसम विभाग की मानें तो कुछ घंटों में बिपोर्जॉय सौराष्ट्र, कच्छ और मांडवी और कराची के बीच पाकिस्तानी तटों से सटे इलाकों तक पहुंच जाएगा।CYCLONE ASANI 16519814383x2 1और 15 जून तक इन इलाकों को पार करेगा. ऐसे में यहां कुछ इलाकों आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा बाढ़ जैसी स्थिति की आशंका भी जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि पहले बिपोर्जॉय पाकिस्तान की तट की तरफ जाता दिखाई दे रहा है था लेकिन अब राज्सा बदलते हुए गुजरात के तटों पर जल्द दस्तक देगा. इस दौरान गुजरात तट पर अरब सागर में 2-3 मीटर ऊंची लहरें भी उठ सकती हैं.weather update jammu kashmir rainfall forecast latest news 1680355775मौसम विभाग के मुताबिक पहसे से ही भीषण चक्रवाती तूफान का रूप ले चुका बिपोर्जॉय रविवार को मुंबई से लगभग 540 किलोमीटर पश्चिम में स्थित था. पिछले 6 घंटों में 195 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली और ये और गंभीर हो गया. टाइफून रिसर्च सेंटर, जेजू नेशनल यूनिवर्सिटी के रिसर्चर विनीत कुमार सिंह ने कहा, चक्रवाती तूफान ताउक्त के बाद अरब सागर में ये दूसरा सबसे मजबूत चक्रवाती तूफान है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post