ट्रेन में फटा सिलिंडर,UP के 8 लोगों की दर्दनाक मौत,सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान
तिरुपति से रामेश्वरम-कन्याकुमारी जा रही एक स्पेशल ट्रेन में आग लग गई है. इस घटना में आठ यात्री मारे गए हैं, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. आग पेंट्री कोच में लगी. इस घटना में कई लोग बुरी तरह झुलस गए. बताया जा रहा है कि आग सिलिंडर फटने से लगी. ट्रेन तमिलनाडु के मदुरै पहुंचने वाली थी, जब इसमें सुबह आग लग गई. रेलवे ने मरने वाले लोगों के परिजनों को 10-10 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बताया जा रहा है कि एक यात्री गैस जला रहा था. सिलिंडर से गैस लीक हुआ और आग लगने के बाद सिलिंडर ब्लास्ट हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक, मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई. दूसरे कोच तक आग फैल गई और कई लोग डिब्बे में ही फंसे रहे. दरअसल आपको बताते चलें कि फायरफाइटर्स की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को बचाया है. बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद खौफ में 60 यात्री ट्रेन से कूद गए और अपनी जान बचाई है।