खराब हुई छवि,जाट वोटों की नाराजगी का भाजपा को सताने लगा डर,PM मोदी के US दौरे से पहले पहलवानों के मुद्दे का हल चाहती है सरकार

 खराब हुई छवि,जाट वोटों की नाराजगी का भाजपा को सताने लगा डर,PM मोदी के US दौरे से पहले पहलवानों के मुद्दे का हल चाहती है सरकार
Sharing Is Caring:

प्रदर्शनकारी महिला पहलवानों को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर से प्रदर्शनकारी पहलवानों को बातचीत का न्योता भेजना इस बात का संकेत देता है कि सरकार अब इस विवाद को लंबा खींचने के मूड नहीं है. आज होने वाली खाप पंचायत से ठीक पहले मंगलवार की देर रात खेल मंत्री ने ट्वीट कर पहलवानों को बातचीत का बुलावा भेजा है. हालांकि आपको बता दें कि अब केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को लगता है कि पहलवानों का यह विवाद अगर लंबा खिंचा तो इससे पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है.Wrestler Protest इससे पहले जनवरी में भी प्रदर्शनकारी पहलवान और खेल मंत्री के बीच बैठक हुई थी. अब एक बार फिर से पहलवानों को बातचीत के लिए बुलावा भेजा गया है.सूत्रों के अनुसार प्रदर्शनकारी पहलवान जल्दी ही सरकार से बातचीत शुरू करेंगे. 12 03 2023 pm modi on congress 23353547 14121890दरअसल आपको बताते चलें कि प्रदर्शन कर रहे पहलवान का कई राजनितिक दलों ने समर्थन देने का ऐलान भी कर दीया है अगर बीते दिनों की बाट की जाए तो धरना कर रहे पहलवान से मिलने दिल्ली के मुखामंत्रीइ केजरीवाल और प्रियंका गांधी आई थीं। ऐसे में अब बीजेपी को जाट वोटों के लिए डर सताने लगा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post