मणिपुर के लिए रवाना हुईं DCW चीफ स्वाति मालीवाल,सीएम बीरेन सिंह से करेंगी मुलाकात

 मणिपुर के लिए रवाना हुईं DCW चीफ स्वाति मालीवाल,सीएम बीरेन सिंह से करेंगी मुलाकात
Sharing Is Caring:

मणिपुर मामले पर डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा, “मैंने मणिपुर सरकार को लिखा है कि मैं राज्य का दौरा करना चाहती हूं और यौन उत्पीड़न के पीड़ितों से मिलना चाहती हूं. मुझे मणिपुर सरकार से एक पत्र मिला है, जहां उन्होंने मुझे अपनी यात्रा स्थगित करने का सुझाव दिया है क्योंकि राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है. मैं केवल पीड़ितों की मदद के लिए मणिपुर जाना चाहती हूं.Swati Maliwal Tweet मैं राज्य सरकार से अपील कर रही हूं।कि वे मुझे मणिपुर जाने की अनुमति दें और उन राहत शिविरों में मेरी यात्रा की व्यवस्था करें जहां ये पीड़ित रह रहे हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर मणिपुर ढाई महीने से भी ज्यादा समय से हिंसा की आग में जल रहा है. सैकड़ों जानें चली गई. हजारों लोग विस्थापित हो गए. आगजनी, लूटपाट, तोड़फोड़ आम हो गई. 06 05 2023 cm n biren singh 23404595महिलाओं के खिलाफ बड़े स्तर पर बर्बरता की गई. दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो भी सामने आया. इस मामले पर अब आयरन लेडी इरोम शर्मिला ने भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार पहले हिंसा पर ध्यान देती तो इस तरह की बर्बरता सामने नहीं आती. उन्होंने हिंसा के पीछे नशा-बेरोजगारी को बड़ी वजह बताई है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post