यूपी-बिहार के बाद ओडिशा में भी मौतें,हीट वेव की वजह से अब ओडिशा में भी 20 लोगों की गई जान

 यूपी-बिहार के बाद ओडिशा में भी मौतें,हीट वेव की वजह से अब ओडिशा में भी 20 लोगों की गई जान
Sharing Is Caring:

देश में एक तरफ तूफान और बाढ़ ने कहर बरपा रखा है तो दूसरी ओर तपती दोपहरी और लू लोगों की जान पर भारी पड़ रही है. पिछले दो से तीन दिनों में ओडिशा में तपती दोपहरी और लू की वजह से 20 लोगों की मौत हो चुकी है. भुवनेश्वर में स्पेशल रिलीफ कमिश्नर ऑफिस ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि लू की वजह से राज्य में 20 लोगों की जान चली गई है.एसआरसी ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान का हवाला देते हुए कहा है कि राज्य में अगले 3-4 दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. ऐसे में लोगों को एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी गई है. rain forecast in delhi for 4 days heatwave from up to bihar weather updates of other states 1684029591खासकर बुजुर्गों और बच्चों को तपती दोपहरी में घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है. इसके साथ-साथ लोगों को खुद को हाइड्रेटेड रखने और ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दी गई है.आईएमडी के मुताबिक, ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई थी.24 04 2022 heat wave in delhi 22654770 झारसुगुड़ा सबसे गर्म शहर रहा है. जहां साढ़े बजे शहर का तापमान 37.4 डिग्री दर्ज किया गया था. इसके बाद दूसरे नंबर पर संबलपुर रहा जहां का तापमान 36.4 डिग्री दर्ज किया गया.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post