यूपी-बिहार के बाद ओडिशा में भी मौतें,हीट वेव की वजह से अब ओडिशा में भी 20 लोगों की गई जान
देश में एक तरफ तूफान और बाढ़ ने कहर बरपा रखा है तो दूसरी ओर तपती दोपहरी और लू लोगों की जान पर भारी पड़ रही है. पिछले दो से तीन दिनों में ओडिशा में तपती दोपहरी और लू की वजह से 20 लोगों की मौत हो चुकी है. भुवनेश्वर में स्पेशल रिलीफ कमिश्नर ऑफिस ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि लू की वजह से राज्य में 20 लोगों की जान चली गई है.एसआरसी ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान का हवाला देते हुए कहा है कि राज्य में अगले 3-4 दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. ऐसे में लोगों को एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी गई है. खासकर बुजुर्गों और बच्चों को तपती दोपहरी में घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है. इसके साथ-साथ लोगों को खुद को हाइड्रेटेड रखने और ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दी गई है.आईएमडी के मुताबिक, ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई थी. झारसुगुड़ा सबसे गर्म शहर रहा है. जहां साढ़े बजे शहर का तापमान 37.4 डिग्री दर्ज किया गया था. इसके बाद दूसरे नंबर पर संबलपुर रहा जहां का तापमान 36.4 डिग्री दर्ज किया गया.