GST मीटिंग में बहस,AAP का आरोप- कारोबारियों पर होगा ED का शिकंजा

 GST मीटिंग में बहस,AAP का आरोप- कारोबारियों पर होगा ED का शिकंजा
Sharing Is Caring:

देश की राजधानी दिल्ली में जीएसटी की 50वीं बैठक शुरू हो चुकी है और मीटिंग का माहौल काफी गर्म बताया जा रहा है. दिल्ली और पंजाब के वित्त मंत्री की देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बहस की खबरे निकलकर सामने आई हैं. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि दिल्ली और पंजाब दोनों ही जीएसटी को पीएमएलए यानी मनी लांड्रिंग के तहत लाने का विरोध कर रहे हैं.जिसकी वजह से दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी और पंजाब के वित्त मंत्री की इस मामले में निर्मला सीतारमण के साथ काफी बहस हुई है. aap party 1667646695आपको बता दें कि इस मीटिंग में ऑनलाइन गेम्स और होर्स रेस पर जीएसटी कितनी लगाई जाए इस पर भी बहस होनी है. इसके अलावा और भी कई अहम मुद्दों पर फैसला आना है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. तस्वीरें प्रगति मैदान से हैं. वही बता दें कि पिछले तीन दिनों से आधा हिंदुस्तान दहल रहा है. आसमान से बरसने वाला पानी लाखों लोगों पर सितम ढा रहा है. सालों बाद ऐसी त्रासदी देखने को मिली है. बाढ़ और बारिश ने सबसे ज्यादा कहर हिमाचल प्रदेश में ढाया है. हर तरफ विनाश का मंज़र देखने को मिल रहा है. कहीं पुल बह गए हैं. तो कहीं गाड़ियां और मकान ढह रहे हैं. दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. राजधानी पर बाढ़ का खतरा बरकरार है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत 10 राज्यों में अलर्ट जारी किया है. वही आपको बताते चलें कि मिली जानकारी के मुताबिक,wooden letters gst and money coin stack on red table background financial concept 7 राज्यों में बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. पर्यटन स्थल मनाली में बारिश ने पिछले 52 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से घरों में रहने को कहा है. राज्य में कई नदी-नहरें उफान पर हैं. हरियाणा के करनाल और पंचकूला के कई गावों में यमुना का पानी घुस गया. रेस्क्यू के लिए SDRF की टीम को भी बुलाना पड़ा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post