राजौरी पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि,आर्मी बेस कैंप में सेना से की बातचीत

 राजौरी पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि,आर्मी बेस कैंप में सेना से की बातचीत
Sharing Is Caring:

श्रीनगर में कई स्थानों पर सेना द्वारा आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस बीच केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जम्मू के राजौरी पहुंच चुके हैं। उन्होंने राजौरी में शहीद हुए पांच जवानों को श्रद्धांजलि दी है। इससे पहले जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे भी जम्मू में मौजूद हैं। राजौरी में घायल जवानों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल जवानों से भी राजनाथ सिंह मिल सकते हैं।Mehbooba Mufti 2 3 वही दूसरी तरफ बता दें कि आज सुबह जम्मु कश्मीर के राजौरी के बाद जम्मू और कश्मीर के बारामुला के करहामा कुंजर इलाके में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गई है. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि बारामूला मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है. फिलहाल सर्च ऑपरेशन चल रहा है. जबकि शुक्रवार को राजौरी के कंडी इलाके में एक ऑपरेशन के दौरान पांच जवान शहीद हो गए थे.हालांकि इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. दोनों इलाकों में फिलहाल ऑपरेशन चलाकर आतंकियों की तलाश की जा रही है.और सुरक्षबलों ने पूरा इलाकों को घेर रखा है।Screenshot 2023 05 05 13 39 58 41 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12वहीं ग्राउंड जीरो पर उत्तरी कमान सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कंडी राजौरी में चल रहे अभियान का जायजा लिया है. इस दौरान उन्हें ग्राउंड कमांडरों ने ऑपरेशन के सभी पहलुओं की जानकारी दी. वहीं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजौरी एनकाउंटर में शहीद हुए सेना के पांच जवानों को श्रद्धांजलि दी है.वही आपकों जानकारी देते चले कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू के राजौरी दौरे पर जाएंगे.बता दें कि राजौरी में मुठभेड़ के दौरान हिमाचल के दो जवानों की मौत आईडी ब्लास्ट में हो गई थी. वहीं चार घायलों को हेलीकॉप्टर से उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया था. यहां इलाज के दौरान तीन और जवान शहीद हो गए. जबकि एक मेजर का इलाज चल रहा है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post