देश में आतंकवाद से लड़ने के लिए होना होगा एकजुट-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

 देश में आतंकवाद से लड़ने के लिए होना होगा एकजुट-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Sharing Is Caring:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एससीओ बैठक में आतंकवाद पर खुलकर बात की है.वही बता दे कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, हमें एकजुट होकर आतंकवाद से लड़ना चाहिए. अगर देश में एससीओ को मजबूत होकर उभरना है तो हमें मिलकर लड़ना होगा. आतंकी समूह सोशल मीडिया और क्राउडफंडिंग जैसे नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं.ऐसे में हमे मजबूती के साथ एकजुट होकर एक साथ लड़ना होगा।वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने शुक्रवार को आल इंडिया रेडियो की एफएम सेवा का विस्तार करते हुए 91 fm ट्रांमिशन का उद्घाटन किया है.विश्व के प्रमुख आतंकवादी संगठनवही बता दें कि उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इसकी शुरुआत देश के 85 जिलों के दो करोड़ लोगों के लिए उपहार की तरह है.पीएम ने कहा कि आज से बस कुछ दिन बाद मैं रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100वां एपिसोड करने जा रहा हूं. देश के लोगों से इस तरह का भावनात्मक जुड़ाव केवल रेडियो से ही संभव था. हमारी पीढ़ी रेडियो की भावुक दर्शक रही है और मुझे खुशी की बात है कि मैं खुद एक दर्शक होने के साथ-साथ एक होस्ट भी बना गया हूं.वही बता दें की प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देशवासियों को बताया कि ऑप्टिकल फाइबर का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह से गांवों तक इसकी पहुंच बढ़ रही है और जिस तरह से मोबाइल और डेटा की कीमत में गिरावट आई है उसकी वजह से सूचना तक लोगों की पहुंच और आसान हो गई है.rajnath singh defence ministerइसका सीधा उदाहरण आप पर्यटन स्थलों में बढ़ रही भीड़ देश में बढ़ रही सांस्कृतिक कनेक्टिविटी का प्रमाण है.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में तकनीकी क्रांति ने रेडियो और एफएम को एक नया आकार दिया है. ऐसा नहीं है कि रेडियो पिछड़ गया है. यह ऑनलाइन एफएम और पॉडकास्ट के जरिए एक नए रूप में आ गया है. डिजिटल इंडिया ने इसे एक नया श्रोता दिया है.कनेक्टिविटी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने फिजिकल कनेक्टिविटी के अलावा सोशल कनेक्टिविटी को भी बढ़ाने पर उतना ही जोर दिया है जितना कि रोड, रेल और एयरपोर्ट पर दिया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post