दिल्ली एम्स ने निशुल्क सीटी-स्कैन की शुरू हुई व्यवस्था,जानिए किसको मिला सकता है इसका लाभ

 दिल्ली एम्स ने निशुल्क सीटी-स्कैन की शुरू हुई व्यवस्था,जानिए किसको मिला सकता है इसका लाभ
Sharing Is Caring:

भारत में कैंसर के केस तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. पुरुषों में लंग्स कैंसर के मामले ज्यादा आ रहे हैं. बढ़ता प्रदूषण लंग्स कैंसर का एक बड़ा कारण है. फेफड़ों का कैंसर एक बड़ा ख़तरा बना गया है. पिछले साल भारत में इस कैंसर के लगभग 1 लाख नए मामले सामने आए थे. अगर समय पर इस बीमारी की पहचान न हो तो अंतिम स्टेज में बचने की संभावना केवल औसतन 8.8 महीने की ही रहती है. भारत में लंग्स कैंसर के अधिकतर मामले आखिर स्टेज में ही सामने आते हैं. ऐसे में मरीजों की जान बचाना मुश्किल हो जाता है. इस कैंसर की जल्दी पहचान के लिए दिल्ली एम्स ने नई पहल शुरू की है।एम्स नई दिल्ली का पल्मोनरी क्रिटिकल केयर एंड स्लीप मेडिसिन विभाग ने धूम्रपान करने वालों में शुरुआती चरण में फेफड़ों के कैंसर का पता लगाएगा. इसके लिए इस विभाग ने पायलट अध्ययन शुरू कर दिया है. इसके लिए एम्स अस्पताल का ये विभाग चेस्ट का का निःशुल्क लो डोज सीटी स्कैन करेगा. सीटी-स्कैन कराने वालों को कोई पैसा नहीं देना होगा. एम्स की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, जो व्यक्ति धूम्रपान करते हैं और 50 वर्ष से अधिक आयु के हैं, वे इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. एम्स की ओर से एक नंबर भी जारी किया गया है. इसके लिए +91-9821735337 पर संपर्क कर सकते हैं (सोमवार-शनिवार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक).

Comments
Sharing Is Caring:

Related post