शाम में होगी दिल्ली बीजेपी विधायक दल की बैठक,सीएम के नामों पर होगा फैसला

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 11 दिन के बाद आज नए मुख्यमंत्री के नाम पर छाया कोहरा साफ हो जाएगा. 27 साल के सियासी वनवास के बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी बीजेपी बुधवार शाम को विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें नए मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा. पिछले दो सप्ताह से दिल्ली सीएम के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है. दर्जन भर नेताओं की दावेदारी के बाद सीएम की फेहरिश्त में अब कुछ चुनिंदा नाम ही बचे हैं, जिन पर मंथन जारी है. ऐसे में अब देखना है कि दिल्ली के सत्ता का ताज किस सिर पर सजता है?दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं.

शपथ ग्रहण के लिए मंच सजने लगा है, लेकिन दिल्ली का सीएम कौन बनेगा इसपर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है, जिससे बुधवार शाम सात बजे पर्दा उठ जाएगा. दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद लौटी बीजेपी ने अपने 48 विधायकों में से 15 विधायकों के नाम निकाले गए थे, जिसमें से 9 विधायकों के शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी अपने इन्हीं 9 विधायकों में से दिल्ली के मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री और स्पीकर के नाम तय किए जा सकते हैं।पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हर बार अपने फैसले से चौंकाते रहे हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आए हैं. बीजेपी 48 विधायकों के साथ सत्ता में लौटी है, जिसके बाद से मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कई नाम चर्चा में है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हराने वाले बीजेपी के प्रवेश वर्मा से लेकर सतीश उपाध्याय, रविंद्र इंद्रराज सिंह, शिखा राय, विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, राजकुमार भाटिया, आशीष सूद और जितेंद्र महाजन सहित कई नाम सीएम के लिए चर्चा में है. इसके अलावा दिल्ली के कई सांसदों के नाम भी सीएम की रेस में शामिल थे, लेकिन यह साफ किए जाने के बाद विधायकों में से ही कोई मुख्यमंत्री बनेगा. इसके बाद से सांसदों के नाम पर विराम लग गया है।