16 फरवरी को होगी दिल्ली बीजेपी विधायक दल की बैठक,सीएम के नाम पर लग सकती है मुहर

 16 फरवरी को होगी दिल्ली बीजेपी विधायक दल की बैठक,सीएम के नाम पर लग सकती है मुहर
Sharing Is Caring:

दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के चुनाव को लेकर बीजेपी विधायक दल की बैठक की तारीख सामने आ गई है। सूत्रों के मुताबिक 16 फरवरी को दिल्ली बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग जाएगी। वहीं शपथ ग्रहण की तारीख अभी तय नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक के दो से तीन दिन के बाद शपथ ग्रहण हो सकता है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के चलते दिल्ली के नए सीएम का नाम फाइनल नहीं हो पाया है। आज देर रात प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका दौरे से वापस नई दिल्ली लौट रहे हैं। पीएम मोदी के स्वदेश लौटते ही दिल्ली में सीएम के नाम पर मंथन तेज हो जाएगी। बता दें कि पांच फरवरी को हुए चुनावों में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को हराकर 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की और 70 विधानसभा सीटों में से 48 पर जीत हासिल की।

1000477924

बता दें कि दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की रेस में प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता समेत कई नामों की चर्चा तेज है। लेकिन आखिरी फैसला विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा। इस बीच ब्यूरोक्रैट ‘विकसित दिल्ली’ और आयुष्मान भारत जैसी लंबित केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन तथा सीवर ओवरफ्लो और जलभराव से निपटने के लिए 100 दिन की कार्ययोजना तैयार करने में जुटे हैं। मुख्य सचिव धर्मेंद्र ने हाल ही में विभागाध्यक्षों के साथ बैठक में उन्हें बृहस्पतिवार तक अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव के निर्देशानुसार कार्ययोजना में 15 दिन, मासिक और 100 दिन की अवधि में पूरा किए जाने वाले लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। सभी विभाग प्रमुखों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे उन योजनाओं या परियोजनाओं के लिए कैबिनेट मसौदा नोट तैयार करना शुरू करें, जिन्हें नयी भाजपा सरकार शपथ ग्रहण के बाद शुरू कर सकती है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सरकार का सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) 100 दिनों के लिए कार्ययोजना तैयार करेगा और इसे नयी सरकार के समक्ष प्रस्तुत करेगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने के लिए कैबिनेट नोट तैयार करने को कहा गया है, जिसे पिछली आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली में लागू नहीं किया था।दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान, भाजपा के शीर्ष नेताओं ने सत्ता में आने के तुरंत बाद इस योजना को लागू करने का वादा किया था। अधिकारियों ने बताया कि विभाग प्रमुखों को केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं पर भी काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है, जिन्हें पिछली सरकार ने दिल्ली में लागू नहीं किया था। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और एनडीएमसी जैसे नगर निकायों के साथ ही दिल्ली जल बोर्ड और सिंचाई एवं बाढ़ विभाग बरसात के मौसम में जलभराव को रोकने के लिए नालों की उचित सफाई और गाद निकालने के लिए कदम उठाएंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post