पीएम मोदी की तरह तानाशाह हैं दिल्ली के सीएम केजरीवाल: शिवानंद तिवारी का तीखा हमला
पटना में हुई देशभर के विपक्षी दलों की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल की नाराजगी की सियासी गलियारों में चर्चा है। इस बीच लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी ने केजरीवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है। आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने शनिवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल अपनी शर्तों पर गठबंधन करना चाहते हैं। उनमें और नरेंद्र मोदी में कोई फर्क नहीं है। विपक्ष की बैठक नेताओं ने केजरीवाल की बातों को नोटिस में नहीं लिया। सभी नेताओं ने उन्हें इग्नोर कर दिया। तिवारी ने आगे कहा कि आप अपनी शर्तों पर विपक्षी गठबंधन चाहते हैं। आप चाहते हैं कि लोकतंत्र को बचाया जाए, आप भी दूसरे ढंग से वही सवाल उठा रहे हैं। आपको समझना चाहिए कि बैठक का एजेंडा वही है। केजरीवाल ने विपक्षी बैठक की शुरुआत में ही उसपर चर्चा की मांग कर दी। फिर उनमें और मोदी में क्या फर्क है। वे भी उसी तरह से तानाशाही चला रहे हैं। इसलिए सभी लोगों ने उन्हें इग्नोर कर दिया।