सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनाएगा फैसला
दिल्ली सरकार में मंत्री रहे और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद सत्येंद्र जैन की ED मामले में जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट आज फैसला सुनाएगा. सुबह साढ़े 10 बजे के करीब जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा की अदालत फैसला सुनाएगी. मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर भी इसी कोर्ट में सुनवाई होगी.वही बता दें कि सत्येंद्र जैन 12 जून 2022 से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। सुनवाई के दौरान ईडी ने जैन को जमानत मिलने पर गवाहों की जान को खतरे की आशंका जताई है। ईडी ने कहा था कि जैन बड़े राजनीतिक पद पर रह चुके हैं और वह एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं। इसलिए उन्हें जमानत मिलने से वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।वही आपको बतातें चले कि इधर सत्येंद्र जैन को एजेंसी ने पिछले साल 30 मई को गिरफ्तार किया था। उन पर कथित रूप से उनसे जुड़ी चार कंपनियों के जरिये धन शोधन करने का आरोप है। जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा गुरुवार को फैसला सुनाएंगे। उच्च न्यायालय ने ईडी और आप नेता के वकील की दलीलें सुनने के बाद 21 मार्च को जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया था।