40 साल में ऐसी बारिश,दिल्ली में बर्दाश्त करने की डिजाइन नहीं: सीएम केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 40 साल में इतनी ज्यादा बारिश होने के कारण ही NDMC और VIP इलाकों में पानी भरा है. ये इमरजेंसी जैसा है. 153 MM बारिश को बर्दाश्त करने की डिजाइन दिल्ली की नहीं है. वही बता दें कि दिल्ली में बारिश को लेकर आज सीएम केजरीवाल ने बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह वक्त राजनीति का नहीं है. 153mm बारिश अप्रत्याशित है. दिल्ली के मंत्री और अधिकारी लगातार स्थिति पर नज़रे बनाए हुए हैं. यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है, जिसकी वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर पंजाब में भारी बारिश को देखते हुए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 13 जुलाई तक बंद कर दिया गया है. पंजाब के शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है. वही आपको बताते चलें कि देश के कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया. पीएमओ ने ट्वीट कर बताया है कि स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें प्रभावित लोगों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही हैं