दिल्ली शराब घोटाला: मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 23 मई तक बढ़ी
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत एकबार फिर से बढ़ाई है. स्पेशल जज एमके नागपाल की कोर्ट ने आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 23 मई तक के लिए बढ़ाई है.वही बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया की ओर से कोर्ट में अपनी विधानसभा क्षेत्र में MLA फंड से विकास कार्य करने के लिए हस्ताक्षर करने की अनुमति देने की मांग की थी.हालांकि इस मामले में कोर्ट ने मांग को स्वीकार कर MLA फंड से विकास कार्य से फंड जारी करने के लिए उनको हस्ताक्षर करने की अनुमति दी है।वही दूसरी तरफ बता दें कि वहीं, राउज़ ऐवेंन्यु कोर्ट के स्पेशल जज एमके नागपाल ने प्रवर्तन निदेशालय से मनीष सिसोदिया को चार्जशीट की ई कॉपी देने को निर्देश किया है. हालांकि, इससे पहले जब केस की सुनवाई हुई थी. तब सीबीआई ने भी जमानत मिलने पर सिसोदिया गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं.गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को बीते 26 फरवरी को सीबीआई ने शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था. हालांकि, इससे पहले कोर्ट ने कई घंटे तक उनसे पूछताछ भी की थी. मगर, बाद में मनीष सिसोदिया पर जांच और पूछताछ करने में मदद न करने का आरोप लगाया था. इसके बाद ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.