दिल्ली अध्यादेश आज हो सकता है पेश? विपक्ष एकजुट
आज से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. सत्र के पहले दिन दिल्ली में सेवाओं पर विवादास्पद अध्यादेश की जगह लेने वाले विधेयक को भी पेश किया जा सकता है. इस मसले पर करीब दो माह से आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार के बीच तनाव चरम पर है. यह मामला नए सिरे से सुप्रीम कोर्ट में भी विचारधीन है. इस बीच संसद में बिल पेश होने की संभावना और उसे पास होने से रोकने के लिए आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस पर बहस के लिए स्पीकर को नोटिस थमा दिया है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रियों की बैठक चल रही है. संसद में रणनीति को लेकर अहम बैठक हो रही है. बैठक में राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमन, नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल, प्रल्हाद जोशी और अर्जुन राम मेघवाल सरीखे केंद्रीय मंत्री मौजूद हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर मणिपुर में हिंसा और लड़कियों को निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. मामले का असर देश की संसद पर भी पड़ा है. संसद की दो दिनों की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई. दोनों दिन विपक्षी दलों ने मणिपुर पर चर्चा और संसद में पीएम मोदी के बयान की मांग को लेकर जमकर हंगामा काटा. नतीजन संसद की कार्यवाही दोनों दिन स्थगित करनी पड़ी. अब इस मसले पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष से चर्चा में भाग लेने की अपील की है. दरअसल आपको बताते चलें कि ठाकुर ने रविवार को कहा, किसी भी महिला के ऊपर हुआ आत्याचार, दुष्कर्म पीड़ा दायक दायक है, चाहे वो किसी भी राज्य में हो. महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को रोकना राज्यों की जिम्मेदारी है. इस मुद्दे पर सदन में एक अच्छी चर्चा होनी चाहिए. सभी दलों को उसमें भाग लेने चाहिए और किसी को भी चर्चा से नहीं भागना चाहिए. विपक्ष से अपील है कि वो चर्चा में शामिल हों और भागे नहीं.