दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,ISIS आतंकी को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS मॉड्यूल के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. आतंकी का नाम शाहनवाज बताया गया है, जिसकी गिरफ्तारी दिल्ली से ही हुई है. राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने इस आतंकी के ऊपर 3 लाख रुपये का ईनाम रखा हुआ था. ये आतंकी एनआईए का मोस्ट वांटेड आतंकी है, जिसे शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा के तौर पर भी जाना जाता है. शाहनवाज पुणे ISIS केस में वांटेड थे। दिल्ली पुलिस ने बताया है कि शाहनवाज दिल्ली का ही रहने वाला है. वह पेशे से इंजीनियर है. आतंकी शाहनवाज पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार होकर दिल्ली में ठिकाना बनाकर रह रहा था. फिलहाल आतंकी से पूछताछ की जा रही है।
दरअसल, एनआईए ने आईएसआईएस पुणे मॉड्यूल मामले में 7 लोगों को पकड़ा था. इस दौरान तीन आतंकी फरार हो गए और वह दिल्ली में आकर छिप गए. इन्हीं तीन आतंकियों में से एक शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा है।दिल्ली पुलिस को आईएसआईएस के तीन आतंकियों के राजधानी में छिपने की खबर दी गई थी. इसके बाद से ही पुलिस अलर्ट मोड में आ गई और तीनों की तलाश शुरू कर दी।पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हासिल हुई, जब शाहनवाज को पकड़ा गया. हालांकि, अभी भी पुणे आईएसआईएस केस में वांटेड दो आतंकी रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्लाह फयाज शेख फरार चल रहे हैं. पुलिस को इनकी भी तलाश है।