दिल्ली पुलिस ने बेशर्मी की हद तक जाकर बृजभूषण को दी क्लीन चिट: कांग्रेस
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि अमित शाह की दिल्ली पुलिस ने बेशर्मी की हद तक जाकर पॉक्सो एक्ट में बृजभूषण शरण को क्लीन चिट दे दी. पॉक्सो में तुरंत हिरासत में लिया जाता है लेकिन यहां क्लीन चिट दे दी. पूरा तंत्र इनके साथ लग गया है.पुलिस ने पोक्सो मामले का जिक्र करते हुए कोर्ट को बताया कि जांच पूरी होने के बाद हमने शिकायतकर्ता यानी पीड़िता के पिता और पीड़िता के बयानों के आधार पर मामले को रद्द करने का अनुरोध करते हुए सीआरपीसी की धारा 173 के तहत एक पुलिस रिपोर्ट पेश की है. पोक्सो मामले को लेकर अब कोर्ट 4 जुलाई को सुनवाई करेगा. वही आपको बताते चले कि दिल्ली पुलिस की बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज दोनों एफआईआर में IPC की धारा 354, 354ए, 354डी और 34 के अंतर्गत दर्ज़ हैं. वहीं, विनोद तोमर के खिलाफ आईपीसी की धारा 109/354/354ए/506 के तहत केस दर्ज है. 353ए में एक से तीन साल की जेल की सजा है.