दिल्ली को मिलेगी राहत,खतरे के निशान से आज नीचे आएगी यमुना

 दिल्ली को मिलेगी राहत,खतरे के निशान से आज नीचे आएगी यमुना
Sharing Is Caring:

दिल्ली में बाढ़ का खतरा टल गया है. यमुना का जलस्तर लगातार घट रहा है. रविवार रात 11 बजे तक वाटर लेवल 205.5 मीटर पर रहा. खतरे का निशान 205.33 मीटर है. आज वाटर लेवल खतरे के निशान से नीचे आ सकता है. दिल्ली की सड़कों से पानी खिसक रहा है. दिल्लीवासियों के लिए रहात देने वाली बात ये है कि अब धीरे-धीरे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट खोले जा रहे हैं. ओखला और चंद्रवाल प्लांट को खोला गया है. वजीराबाद प्लांट को आज खोला जा सकता है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद दिल्ली के राजघाट पर जलभराव देखने को मिला. laalakailaa kae paasa bharaa paanaiशांति वन क्षेत्र में पानी भरने से लोगों को परेशानी हो रही है. आईटीओ रोड पर जलभराव के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आयकर भवन हो या महानिदेशक लेखा परीक्षा का कार्यालय, सबके परिसर में पानी है और यह लेबल कम नहीं हुआ है. दिल्ली के सिविल लाइंस में बेला रोड पर कारें डूब गईं, इमारतों में पानी भर गया क्योंकि उफनती हुई यमुना नदी का पानी इलाके में घुस गया है. लालकिला के पास भी पानी भरा हुआ है. दिल्ली के यमुना बाजार इलाके में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. रिंग रोड पर मजनू का टीला से यमुना बाजार मंदिर तक हालात बदतर हैं. delhi yamuna flood 3 1दिल्ली में बाढ़ जैसी स्थिति के कारण यमुना के आसपास के श्मशान घाटों में भी पानी भर गया है. मेयर शैली ओबेरॉय ने बताया कि बाढ़ के कारण निगमबोध घाट, गीता कॉलोनी, वजीराबाद और सराय काले खां के शवदाहगृह बंद कर दिए गए हैं. बताते चलें कि तीन दिन पहले यमुना ने 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था. 

Comments
Sharing Is Caring:

Related post