दिल्ली को अभी करना होगा बारिश का इंतजार,सताएगी उमस भरी गर्मी
देश की राजधानी दिल्ली में लोगों को उमस भरी गर्मी बेहद परेशान कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को अधिकतम तापमान 36.3 और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली में 19 और 20 अगस्त को हल्की बारिश की संभावना जताई है. हालांकि इससे उमस भरी गर्मी पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।आईएमडी के मुताबिक आम तौर पर इस समय अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाता है. लेकिन इस बार बारिश न होने से तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं आज का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक 26 अगस्त के बाद तापमान 40 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. वहीं स्काईमेट ने 29 अगस्त तक राजधानी में बारिश न होने की संभावना जताई है. हालांकि बूंदाबांदी और हल्की बारिश हो सकती है. जानकारी के मुताबिक इस महीने में अब तक सामान्य से 41 प्रतिशत कम बारिश हुई है.