धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में उमड़ा भक्तों का हुजूम,भीड़ देख बागेश्वर बाबा बोले-राम राज्य की स्थापना तक बार-बार आऊंगा बिहार

 धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में उमड़ा भक्तों का हुजूम,भीड़ देख बागेश्वर  बाबा बोले-राम राज्य की स्थापना तक बार-बार आऊंगा बिहार
Sharing Is Caring:

पटना में बाबा धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर का दरबार लगा है. 13 मई से लगे बाबा के दरबार में भारी भीड़ उमड़ रही है. दावा है कि रविवार को बाबा के दरबार में 5 लाख से ज्यादा लोगों ने हाजिरी लगाई. भारी भीड़ और गर्मी की वजह से यहां 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए. जिसके बाद बाबा ने लोगों से अपील की जो लोग जहां हैं वह वहीं रहे हैं. यूट्यूब के माध्यम से, टीवी के माध्यम से कथा सुनें. इसके बाद भी सोमवार को उनकी कथा सुनने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है. श्रद्धालु यहां सुबह से ही बाबा का इंतजार कर रहे हैं.s 197 300x166 1बाबा बागेश्वर के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बिहार मां सीता की जन्मभूमि है. यह धरती बदलाव चाहती है. बाबा ने बदलाव को रामकाज बताया और कहा कि संगठित होने की आवश्यकता है. लोगों की उमड़ी भाड़ी भीड़ को देखकर बाबा ने कहा कि लगता है उन्हें बिहार आने में देर हुई. Dhirendra Shastriउन्हें यहां पहले आना चाहिए था. इसके साथ ही बागेश्वर बाबा ने मंच से यह ऐलान कर दिया कि बिहार में रामराज की स्थापना कराने के लिए वह लगातार यहां आएंगे और हनुमत कथा सुनाएंगे.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post