राहुल गांधी के बयान पर धर्मेंद्र प्रधान का पलटवार-उनसे मुझे सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है..
राहुल गांधी के बयान पर धर्मेंद्र प्रधान ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. उनसे मुझे सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है. मुझे जनता ने चुनकर भेजा है. रिमोट से सरकार चलाने वाले बयान दे रहे हैं. परीक्षा व्यवस्था पर सवाल नहीं होने चाहिए. सिस्टम सुधारने के लिए सुझाव दें।दरअसल में नीट पेपर लीक मामले पर राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि पेपर लीक एक गंभीर मुद्दा है. परीक्षा व्यवस्था में बड़ी गड़बड़ी हुई है. शिक्षा मंत्री समस्या को नहीं समझ पा रहे हैं. पैसा हो तो आप कोई भी सीट ले सकते हैं।
Comments