विवादों के बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले धीरेंद्र शास्त्री,कार्यक्रम में आने का दिया न्योता
मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री आए दिनों सुर्खियों में बने रहते हैं. अब तक वह बिहार की राजधानी पटना में उनकी होने वाली कथा के विरोध को लेकर सुर्खियों में थे. अब वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात को लेकर छाए हुए हैं.दरअसल बता दें कि बागेश्वर बाबा बिहार की राजधानी पटना में पांच दिवसीय कार्यक्रम करने वाले है।इस कार्यक्रम में बागेश्वर बाबा हनुमत कथा कहने वाले है।हालांकि उनके बिहार आगमन से पहले नेताओ के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है।वही दूसरी तरफ बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री शनिवार को दिल्ली पहुंचे. यहां स्थित राष्ट्रपति भवन पहुंचे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है. इस मीटिंग के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने राष्ट्रपति मुर्मू को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता भी दिया है. इस मुलाकात को पटना में हो रहे विरोध से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं मुलाकात की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. धीरेंद्र शास्त्री और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मुलाकात की तस्वीर शेयर किया है।