देश के गृह मंत्री से वो रिस्पॉन्स नहीं मिला जिसकी उम्मीद थी,शाह के साथ बैठक के बाद बोले पहलवान

 देश के गृह मंत्री से वो रिस्पॉन्स नहीं मिला जिसकी उम्मीद थी,शाह के साथ बैठक के बाद बोले पहलवान
Sharing Is Caring:

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना देने वाले पहलवानों का केंद्रीय गृह मंत्री आमित शाह के साथ बैठक बेनतीजा रही है. वही बता दें कि स्टार पहलवान साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान ने कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में वो प्रतिक्रिया नहीं मिली जिसकी वो उम्मीद कर रहे थे. दरअसल आपको बता दें कि यह बैठक शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर हुई थी.wrestling federation of india 1सत्यव्रत ने कहा कि पहलवानों के साथ गृह मंत्री की बैठक देर रात चली थी. बैठक के दौरान पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की, लेकिन हमें गृह मंत्री की ओर से जो प्रतिक्रिया चाहिए थी, वह नहीं मिली. इसलिए हम बैठक से बाहर आ गए. हम भविष्य के प्रदर्शन को लेकर अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं. हम पीछे नहीं हटेंगे.वही आपको बताते चले कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने से पहले पहलवानों ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से भी मुलाकात की थी.Wrestler Protest मुलाकात के दौरान ठाकुर ने पहलवानों के आरोपों की निष्पक्ष जांच का वादा किया था. बता दें कि पहलवान एक महीने से अधिक दिनों तक जंतर-मंतर पर धरना भी दिए. सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दो केस भी दर्ज किया है जिसमें पॉक्सो एक्ट भी शामिल है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post