बिहार के CM नीतीश कुमार पर दिग्विजय सिंह ने किया तंज,कहा-वह कैसा नेता जो कहे कुछ और करे कुछ

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आखिरकार 17 महीने बाद महागठबंधन से किनारा कर ही लिया है. नीतीश कुमार ने बिहार में महागठबंधन के साथ-साथ ‘इंडिया’ गठबंधन से भी नाता तोड़ लिया. ऐसे में अब यह चर्चा तेज हो गई है कि सीएम नीतीश कुमार के इस फैसले का ‘इंडिया’ गठबंधन और बीजेपी दोनों के ऊपर पर बड़ा असर पड़ सकता है. इस बीच कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है।दरअसल राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एएनआई से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि “हमने कभी उम्मीद नहीं की थी कि नीतीश कुमार ऐसा कदम उठाएंगे, क्योंकि वह हमेशा कहते थे कि वह मर जाएंगे, लेकिन बीजेपी के साथ कभी नहीं जुड़ेंगे. अगर उन्हें ‘इंडिया’ गठबंधन का संयोजक बनना था, तो हम उन्हें बना देते उसमें कोई दिकक्त नहीं थी. हमने उन्हें ऑफर भी दिया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया, फिर ऐसा कदम उठाने का क्या कारण था?”