बिहार में आज से शुरू हुई आफत की बारिश,आंधी के साथ जमकर बरसेगी बदरा

 बिहार में आज से शुरू हुई आफत की बारिश,आंधी के साथ जमकर बरसेगी बदरा
Sharing Is Caring:

सितंबर मध्य से लगभग 7-8 दिनों तक राज्य में मानसून कमजोर रहा लेकिन बीते दो दिनों से मौसम में बदलाव आया है. बीते बुधवार को जहां राजधानी पटना सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई तो आज गुरुवार (26 सितंबर) को भी राज्य के सभी जिलों में वर्षा की संभावना जताई गई है. सभी जिलों में वज्रपात और तेज हवा के चलने को लेकर भी चेतावनी दी गई है. अगले दो दिनों तक राज्य में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है।मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर बिजली चमकने और मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है।

1000396384

कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. आज पटना सहित 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इनमें सीतामढ़ी, अररिया, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में बहुत ज्यादा भारी बारिश के आसार हैं. वहीं गोपालगंज, सहरसा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, मधेपुरा, पूर्णिया, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर और पटना में कुछ-कुछ जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है. अन्य जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा के संकेत हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post