आज 2 बजे से संसद में मणिपुर पर हो चर्चा,विपक्ष करे मंथन: पीयूष गोयल

 आज 2 बजे से संसद में मणिपुर पर हो चर्चा,विपक्ष करे मंथन: पीयूष गोयल
Sharing Is Caring:

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि विपक्ष चर्चा से भाग रहा है. सरकार चर्चा को तैयार है. विपक्ष के लोग चिंतन करें. उन्होंने आज 2 बजे से मणिपुर पर चर्चा की मांग की. लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित की गई है. वही दूसरी तरफ बता दें कि संसद के मानसून सत्र के दूसरे सप्ताह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सांसदों की बैठक के साथ करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक एनडीए सांसदों को पीएम मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जीत का मंत्र देंगे।df6ab48234734ad9b2c06d4d3aa4325b1690381666347488 original बैठक के दौरान संसद के मौजूदा सत्र में जारी विपक्ष के गतिरोध से निपटने की रणनीति भी बनाई जाएगी। दूसरी ओर संसद में मणिपुर हिंसा मुद्दे को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी रहने के आसार हैं। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग से जुड़ा बिल आज लोकसभा में पेश किया जाएगा. बीते मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने इस बिल पर अपनी मुहर लगा दी थी. इस मुद्दे पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच घमासान होना तय है. केजरीवाल ने तमाम बीजेपी विरोधियों से मिलकर संसद में इस बिल को गिराने की अपील की है और कहा कि अगर विपक्ष इस बिल को पारित होने से रोक पाता है तो यह सरकार की बड़ी हार होगी. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर राज्यसभा में कुल सदस्यों की संख्या 237 है. ऐसे में यहां पर किसी भी अध्यादेश को पास कराने के लिए 119 सांसद चाहिए. ani 20230117250 0 jpg 1674111593यहां बीजेपी के सांसदों की संख्या 92 है, मनोनीत सांसदों को जोड़ ले तो यह संख्या 97 हो जाती है. इसके साथ ही अगर एनडीए में शामिल पार्टियों के सांसदों को मिला ले तो यह आंकड़ा 111 हो जाता है. सरकार के पास अध्यादेश पारित कराने के लिए अभी भी 8 सांसद कम हैं. जाहिर है, ऐसे में सरकार को एनडीए और इंडिया दोनों से दूरी बनाकर चल रही पार्टियों से समर्थन की दरकार होगी. दरअसल आपको मालूम हो कि बीजेडी के राज्यसभा में 9, बीआरएस के 7 और वाईआरएस कांग्रेस के 9, जेडीएस, टीडीपी और बीएसपी के एक-एक सांसद है. एनडीए और इंडिया से दूरी बनाकर चल रहे इन दलों की राज्यसभा में संख्या 28 है. इन दलों को देखकर ऐसा लगता है कि सरकार को 8 सांसदों का समर्थन हासिल करना मुश्किल नहीं है

Comments
Sharing Is Caring:

Related post