सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा आज,BJP ने बुलाई बैठक

 सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा आज,BJP ने बुलाई बैठक
Sharing Is Caring:

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संसद के दोनों सदनों से दिल्ली सेवा विधेयक पारित होने पर दिल्ली की जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा कि लोकसभा से पारित होने के बाद दिल्ली सेवा विधेयक राज्यसभा से भी पारित हो गया. यह विधेयक राष्ट्रीय राजधानी के तौर पर दिल्ली और दिल्ली के लोगों के प्रगति को मजबूती देने वाला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता के हक को लूटकर अपना करोड़ो का शीशमहल खड़ा करने वाली केजरीवाल सरकार के काले मंसूबों की सदन में हार हुई है. nadda modi amit shahवही दुसरी तरफ बता दें कि इधर विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर आज दोपहर 12 बजे से लोक सभा में बहस शुरु होगी. सरकार की ओर से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे तो विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी चर्चा शुरु कर सकते हैं. कल ही राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता बहाल हुई है. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले सुबह साढ़े 9 बजे पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में बीजेपी संसदीय दल की बैठक होगी, जिसके रणनीति तय की जाएगी.अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी का भाषण दोपहर 12 बजे शुरू हो सकता है. JP Nadda Narendra Modi Amit Shahअविश्वास प्रस्ताव पर बुधवार और गुरुवार को भी चर्चा होगी. इसके बाद गुरुवार को ही शाम चार बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अविश्वास पर चर्चा का जवाब देंगे. मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही है. मणिपुर हिंसा के बीच 26 जुलाई को कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने केंद्र सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post