मुझे अयोग्य घोषित कर दो,जेल में डाल दो,कुछ भी कर लो फर्क नहीं पड़ता: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में कहा कि भाजपा सोचती है कि मुझे संसद से हटाकर, धमकाकर, डरा देंगे. मैं इनसे नहीं डरता. मैं फिर दौराता हूं कि प्रधानमंत्री जी यह 20,000 करोड़ रुपए अडानी की शेल कंपनी में किस के हैं? जब तक इसका जवाब नहीं मिलेगा मैं तब तक नहीं रूकूंगा. मुझे अयोग्य घोषित कर दो, जेल में डाल दो कुछ भी कर दो मुझे फर्क नहीं पड़ता है।वही बता दें कि कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान कोलार में जनसभा को संबोधित करते हुए अडानी का मुद्दा फिर से उठाते हुए कहा, मैंने संसद में पूछा कि अडानी की शेल कंपनी में 20 हजार करोड़ रुपए किस के हैं? देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि सरकार ने खुद ही संसद नहीं चलने दी है. आमतौर पर विपक्ष संसद की कार्यवाही को रोकती है लेकिन पहली बार सरकार के मंत्रियों ने संसद को चलने नहीं दिया है।वही आपको बतातें चले कि आगे उन्होंने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में आयोजित रैलो को संबोधित करते हुए कहा, हमने कर्नाटक के लोगों से 4 वादे किए हैं. पहला, हर घर के परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी. दूसरा, हर महीने हर महिला को 2000 रुपए दिए जाएंगे. तीसरा, हर महीने हर परिवार को 10 किलो मुफ्त में चावल दिए जाएंगे. चौथा, हर महीने 2 साल के लिए कर्नाटक के हर ग्रेजुएट को 3000 रुपए और डिप्लोमा होल्डर को 1500 रुपए प्रदान किए जाएंगे.