डीएम-एसपी ने आज सुबह-सुबह की नवादा के मंडल कारा में छापेमारी,चाहरदीवारी के पास खोद कर देखा गया जमीन तो मच गया हड़कंप

 डीएम-एसपी ने आज सुबह-सुबह की नवादा के मंडल कारा में छापेमारी,चाहरदीवारी के पास खोद कर देखा गया जमीन तो मच गया हड़कंप
Sharing Is Caring:

डीएम और एसपी ने शनिवार की सुबह-सुबह नवादा के मंडल कारा के भीतर ताबड़तोड़ छापामारी की. बताया जाता है कि गृह विभाग के आदेश पर शनिवार को मंडल कारा में छापेमारी की गई. जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा व एसपी अम्बरीष राहुल के नेतृत्व में पुलिस के अधिकारियों ने जेल की सभी वार्डों को खंगाला. वहीं, पुलिस के द्वारा चाहरदीवारी के पास जमीन भी खोद कर देखा गया. सभी वार्डों के सभी जगह पर लगभग दो घंटे तक छापेमारी की गई, लेकिन किसी भी प्रकार का कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. जेल की इस व्यवस्था से अधिकारी खुश दिखे.डीएम-एसपी पूरे लाव लश्कर के साथ मंडल कारा पहुंचे. पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, सेल, जेल अस्पताल समेत पूरे परिसर में एक साथ टीम ने छापेमारी की. बंदियों के वार्ड को पूरी तरह से खंगाला गया. अन्य स्थानों पर गहन तलाशी ली गई. सुरक्षा कारणों से मंडल कारा के भीतर चाहरदीवारी के पास जमीन भी खोद कर देखा गया. अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की भी पड़ताल का।

IMG 20231111 WA0007

डीएम-एसपी ने बंदियों से भी बातचीत की. उनसे जेल मैन्युअल के अनुसार मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछताछ की. इस दौरान कई बंदियों ने डीएम से मांग करते हुए कहा कि घर से भोजन मंगाने की सुविधा प्रदान की जाए. पूर्व में बंदियों को इस तरह की सुविधा मुहैया कराई जाती थी. इस पर डीएम ने कहा नियमों का हवाला देते हुए कहा कि इसका पालन करना होगा. मंडल कारा में जेल मैन्युअल के मुताबिक हर सुविधा दी जाएगी. नवादा की जेल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था जेल सुपरिंटेंडेंट के द्वारा की गई है, जिसके कारण व्यवस्था बेहतर देखकर जिला अधिकारी भी काफी खुश हुए. बता दे कि इस दौरान जेल के अंदर कुल 1084 कैदी उपस्थित हैं जिसमें 1040 पुरुष कैदी की संख्या है तो वहीं, महिला कैदी की संख्या 44 है और 4 साल का और 6 साल का बच्चा भी है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post