क्या किसी का नाम चार्जशीट में गलती से भी पड़ जाता है?-CM केजरीवाल का केंद्र सरकार पर तीखा वार
दिल्ली आबकारी नीति मामले में एक दिन पहले राघव चड्ढा को आरोपी बनाए जाने की खबरें सामने आईं थी.ऐसे में आम आदमी पार्टी खेमे में मायूसी छा गई थी।हालांकि उसके बाद आप सांसद राघव चड्ढा ने इन खबरों को झूठी बताया था. अब AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि ईडी ने उन्हें चिट्ठी लिखकर कहा है कि संजय का नाम गलती से इस केस में जोड़ दिया गया था. इस पर AAP लगातार सवाल उठा रही है. खुद दिल्ली के सीएम और AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से पूछा है, कि क्या किसी का नाम चार्जशीट में गलती से भी डाला जाता है?वही आपको बतातें चले कि संजय सिंह ने इसके बारे में भारत सरकार के वित्त सचिव को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने मांग की है कि ईडी के डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा और असिस्टेंट डायरेक्टर जोगिंदर के खिलाफ कार्रवाई करें. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘ईडी के झूठ का पर्दाफाश करेंगे. अग्रिम कार्यवाही के लिए भारत सरकार के वित्त सचिव को मेरा पत्र है।वही दिल्ली आबकारी मामले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा, क्या किसी का नाम चार्जशीट में गलती से भी डाला जाता है?इस से साफ है कि यह पूरा केस ही फर्जी है. सिर्फ गंदी राजनीति के लिए देश की सबसे ईमानदार पार्टी को बदनाम करने की कोशिश है. सबसे तेजी से बढ़ने वाली पार्टी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री जी ऐसा कर रहे हैं और यह उन्हें शोभा नहीं देता है।आने वाले समय के लिए घबरा गए हैं।