जनता पर महंगाई का डबल अटैक: पहले टमाटर-दाल की कीमतों ने जेब में आग लगाई अब चावल की बारी आई

 जनता पर महंगाई का डबल अटैक: पहले टमाटर-दाल की कीमतों ने जेब में आग लगाई अब चावल की बारी आई
Sharing Is Caring:

देश में खाने-पीने की वस्तुओं के दाम इस कदर बढ़े हैं कि आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है. क्या तो टमाटर-नींबू और क्या ही दाल सबकी कीमतें आसमान छू रही हैं. अब चावल का नंबर है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चावल की कीमतें 11 साल की ऊंचाई पर पहुंच गई हैं और अब ये भारत में भी रंग बदल सकती हैं. ऐसे में कहीं ये ना हो कि आपको ‘बिरयानी’ बिना चावल के खानी पड़े? हालांकि आपको जानकारी देते चले कि देश में गैस सिलेंडर हो या पेट्रोल डीजल की कीमत हो सभी के दामों में आग लग गई है।inflation 3दरअसल इस साल अल-नीनो की स्थिति बनने से भारत में बरसने वाले मानसून पर संकट है. इसका असर खेती-किसानी पर पड़ रहा है. इससे चावल की पैदावार प्रभावित होने का अनुमान है. भारत दुनिया के बड़े चावल एक्सपोर्टर में से एक है,1 81 1594712648 और अन्य सामानों के साथ इस तरह चावल के दाम बढ़ना एशिया और अफ्रीका के गरीब तबके की थाली से चावल गायब कराने या उन्हें ज्यादा पैसा देने पर मजबूर कर सकता है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post