मणिपुर में डबल इंजन की सरकार फेल हुई,150 लोगों की जान गई: कांग्रेस का केंद्र सरकार पर तीखा हमला
मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा हो रही है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव को पेश किया है। कांग्रेस की तरफ से बहस की शुरुआत पार्टी सांसद गौरव गोगोई ने की। उन्होंने कहा कि पीएम मणिपुर की घटना पर चुप क्यों हैं। बता दें कि चर्चा के लिए 12 घंटे का समय तय किया गया है। बीजेपी को चर्चा में भाग लेने के लिए लगभग सात घंटे का समय मिलेगा। कांग्रेस पार्टी के लिए लगभग एक घंटा 15 मिनट का समय आवंटित किया गया है। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, शिवसेना, जेडीयू, बीजेडी, बीएसपी, बीआरएस और एलजेपी को कुल 2 घंटे का समय दिया गया है। पीएम मोदी 10 अगस्त को इस पर जवाब दे सकते हैं। दरअसल आपको बताते चलें कि इधर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोनिया गांधी पर बड़ा हमला बोला है। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद ने कहा कि अब सोनिया गांधी को दो ही काम रह गया है। एक बेटे को सेट करना और दामाद को भेंट करना है। हालांकि बीजेपी सांसद ने इस दौरान राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा का नाम नहीं लिया।