PM आवास के ऊपर उड़े ड्रोन से मचा हड़कंप,SPG से लेकर दिल्ली पुलिस तक अलर्ट

 PM आवास के ऊपर उड़े ड्रोन से मचा हड़कंप,SPG से लेकर दिल्ली पुलिस तक अलर्ट
Sharing Is Caring:

पीएम मोदी के आवास के ऊपर सोमवार सुबह ड्रोन देखे जाने की खबर हैं. पीएम मोदी का आवास नो फ्लाइंग जोन और नो ड्रोन जोन के तहत आता है. ऐसे में यहां ड्रोन देखे जाने की सूचना से हड़कंप मच गया है. घटना सुबह साढ़े 5 बजे की बताई जा रही है. पीएम मोदी की सुरक्षा में लगे स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप ने तुरंत इस मामले में पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने एक्शन में आते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया और ड्रोन की जांच में जुट गए हैं।पुलिस की जांच लगातार जारी है लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है. दिल्ली पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें पीएम आवास के ऊपर नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन उड़ने की जानकारी मिली थी. एसपीजी ने सुबह 5.30 बजे पुलिस से संपर्क किया. मामले की जांच जारी है. दरअसल आपको बताते चलें कि पुलिस ने आगे बताया कि एनडीडी कंट्रोल रूम को ड्रोन की जानकारी दी गई थी. police uniपीएम आवास के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाए गए लेकिन कोई ऐसी कोई चीज नहीं मिली. इस दौरान एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से भी संपर्क किया गया लेकिन कुछ नहीं मिला है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post