घने कोहरे के वजह से गुवाहाटी जा रही फ्लाइट को ढाका एयरपोर्ट पर कराया गया इमरजेंसी लैंडिंग,बिना पासपोर्ट के लोग पहुंच गए विदेश

 घने कोहरे के वजह से गुवाहाटी जा रही फ्लाइट को ढाका एयरपोर्ट पर कराया गया इमरजेंसी लैंडिंग,बिना पासपोर्ट के लोग पहुंच गए विदेश
Sharing Is Caring:

कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर हवाई सेवाओं पर सबसे अधिक पड़ रहा है. मुंबई से गुवाहाटी जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को शनिवार (13 जनवरी) बांग्लादेश की राजधानी ढाका में इमरजेंसी लैंडिंग के लिए मजबूर होना पड़ा.इसकी वजह थी कि गुवाहाटी एयरपोर्ट पर घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई थी. इसके कारण फ्लाइट असम के गुवाहाटी हवाई अड्डे पर नहीं उतर सकी. बाद में फ्लाइट को असम शहर से 400 किलोमीटर से अधिक दूर ढाका की ओर मोड़ दिया गया.एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इम्फाल में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने जा रहे मुंबई युवा कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सूरज सिंह ठाकुर भी उस फ्लाइट में मौजूद थे।

IMG 20240113 WA0009

उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि वह मुंबई से गुवाहाटी जाने वाली फ्लाइट में थे, लेकिन उस फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया.कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैंने मुंबई से गुवाहाटी के लिए इंडिगो 6ई की फ्लाइट संख्या 6E 5319 ली थी लेकिन घने कोहरे के कारण फ्लाइट गुवाहाटी में नहीं उतर सकी. इसके बजाय, यह ढाका में उतरी.” उन्होंने बताया कि विमान में सवार सभी यात्री अपने पासपोर्ट के बिना अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गए.कांग्रेस नेता ने लिखा कि यात्री अभी भी विमान के अंदर हैं. उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “मैं अब 9 घंटे से विमान के अंदर फंसा हुआ हूं. मैं भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए मणिपुर (इम्फाल) के लिए रवाना हुआ. देखते हैं मैं कब गुवाहाटी पहुंचता हूं और फिर इंफाल के लिए उड़ान भरूंगा.” ढाका एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी के मामले में अभी तक इंडिगो की ओर से कोई बयान नहीं आया है. आधिकारिक तौर पर फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि फ्लाइट को ढाका की ओर क्यों मोड़ा गया. एयरलाइन कंपनी के बयान का इंतजार किया जा रहा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post