दिल्ली में बढ़ती प्रदूषण के वजह से सरकार ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने का दिया आदेश

 दिल्ली में बढ़ती प्रदूषण के वजह से सरकार ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने का दिया आदेश
Sharing Is Caring:

राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली सरकार ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. पहली से पांचवीं तक बच्चों के लिए इस बीच ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी. इनके अलावा 6-12वीं तक के स्कूल भी बंद रहेंगे लेकिन इन्हें ऑप्शन दिया गया है. अगर संबंधित स्कूल चाहे तो वे ऑनलाइन क्लास जारी रख सकते हैं या फिर बंद रख सकते हैं. बीते कुछ दिनों से दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में है. राजधानी मानो गैस चैम्बर में तब्दील हो गई है.पिछले दो हफ्तों के दौरान, दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता खराब हुई है. दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 410 के खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जो कि गंभीर स्थिति है।

IMG 20231105 WA0015

विशेष रूप से, शनिवार को पूरे दिन दिल्ली में प्रदूषण की शक्ल में कोहरा जैसा छाया रहा. हालात में आज रविवार को भी कोई सुधार नहीं हुआ है.दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर प्रदूषण का स्तर 400 से 500 तक दर्ज किया गया है, जिससे पूरा क्षेत्र गैस चैंबर जैसा हो गया है. दिल्ली और आसपास के इलाकों के लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो रहा है. कई स्थानों पर एंटी-स्मॉग गन के इस्तेमाल के बावजूद, प्रदूषण में कोई कमी नहीं आई. इसके अलावा, पंजाब में कई खेतों में पराली जलाने से राजधानी की हवा और खराब हुई है।शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में करीब 35 फीसदी प्रदूषण का कारण पराली जलाना माना जा सकता है. इसके जवाब में, ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) लेवल 3 को दिल्ली में लागू किया गया है, जिसके लेवल 4 पर जाने की संभावना है. दिल्ली में अन्य राज्यों से बसों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. विशेष रूप से, दिल्ली में पूसा रोड पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 376 दर्ज किया गया, जबकि गुरुग्राम में प्रदूषण स्तर 392 रहा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post