बिहार के बक्सर में हुई ट्रेन हादसे के वजह से कई ट्रेनें हुई रद्द,कुछ ट्रेनों का रेलवे ने बदला रुट

 बिहार के बक्सर में हुई ट्रेन हादसे के वजह से कई ट्रेनें हुई रद्द,कुछ ट्रेनों का रेलवे ने बदला रुट
Sharing Is Caring:

बिहार के बक्सर में बुधवार शाम को बड़ा रेल हादसा हो गया। हादसा बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास हुआ। यहां दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से कामख्या जा रही ट्रेन संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।इस हादसे ने रेल ट्रैक को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। घटनास्थल पर राहत और बचाव अभियान तो पूरा हो गया है। यात्रियों को एक स्पेशल ट्रेन से रवाना कर दिया गया है। इसके बाद ट्रैक पर मरम्मत का काम चल रहा है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य अब पूरा हो चुका है और अब ट्रैक पर मरम्मत का काम जारी है।

IMG 20231012 WA0007

जल्द ही ट्रैक को ठीक कर दिया जाएगा और आवागमन शुरू हो जाएगा। वहीं इस हादसे के बाद इस रूट से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया गया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के बनारस स्टेशन से चलकर पटना जाने वाली ट्रेन संख्या 15125 और पटना से चलकर बनारस जाने वाले ट्रेन संख्या 15126 को 12 अक्टूबर के लिए रद्द कर दिया गया है। वहीं इस हादसे के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट करते हुआ कहा, “मुझे आनंद विहार से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 12506 के पटरी से उतरने की खबर मिली है। हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और स्थानीय अधिकारियों और अन्य एजेंसियों से संपर्क में हैं।”

Comments
Sharing Is Caring:

Related post