हवाई सफर के दौरान रूस के हालात पर थी PM मोदी की नजर,सेना की बगावत के बाद ले रहे थे पल-पल की जानकारी
अमेरिकी दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र के लिए रवाना हो गए थे. ये उनकी दो दिवसीय यात्रा है. पीएम मोदी जब हवाई सफर में थे तब उनको मालूम चला कि रूस में विद्रोह हो गया है. रूस की ही प्राइवेट आर्मी वैगनर ग्रुप ने बगावत कर दी है. उसके 30 हजार लड़ाके हथियारों के साथ मॉस्को पर कब्जा करने के लिए बढ़ रहे थे. उसी दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने देश को संबोधित करते हुआ कहा था कि ये देशवासियों के साथ धोखा है. इसको हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. वैगनर ग्रुप को कठोर से कठोर सजा दी जाएगी. रूस की हालात खराब हो रही थी. वैगनर चीफ ने ऐलान किया था कि वो अब तख्तापलट करके ही दम लेंगे. विदेशी रिपोर्ट के अनुसार वैगनर ग्रुप ने रूस के दो हेलीकॉप्टरों को भी गिरा दिया था. जिस वक्त रूस में उठापटक मची हुई थी पीएम मोदी मिस्र पहुंचने के लिए फ्लाइट में थे. विमान में ही सीनियर अधिकारियों ने उनको रूस में विद्रोह की जानकारी दी थी। दरअसल आपको बताते चलें कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने वैगनर चीफ प्रिगोजिन के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दे दीया है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दे दिया है।