बैठक के दौरान ‘एक देश-एक चुनाव’ पर भड़का विपक्षी गठबंधन,कहा-ये मोदी सरकार का है नया षडयंत्र

 बैठक के दौरान ‘एक देश-एक चुनाव’ पर भड़का विपक्षी गठबंधन,कहा-ये मोदी सरकार का है नया षडयंत्र
Sharing Is Caring:

INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में चल रही है. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब केंद्र सरकार ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर एक कमेटी बनाई है. पांच दिनों के लिए संसद का स्पेशल सत्र बुलाया है. संभावना है कि इस दौरान सरकार संसद में विधेयक पेश कर सकती है. विपक्षी दलों में इसको लेकर हलचल है. विपक्षी नेता ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को षड्यंत्र बता रहे हैं।विपक्षी नेताओं की मीटिंग से पहले बातचीत में उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ चुनाव को आगे बढ़ाने की साजिश है. उन्होंने बताया कि आज की मीटिंग में संयोजक पद और समितियों पर चर्चा होगी।

IMG 20230901 WA0031

उन्होंने कहा कि सरकार ने कल ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का गुब्बारा छोड़ा है. यह चुनाव न कराने की साजिश है, चुनाव आयोग तनाव में है, इंडिया गठबंधन से वे घबराए हुए हैं, हमारी ही मीटिंग पर उनका (बीजेपी) का ध्यान है।मुंबई मीटिंग से पहले बातचीत में संसद के विशेष सत्र और सत्र के एजेंडे की अटकलों पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव का कहना है कि ‘अगर वे (सरकार) विशेष सत्र बुलाना चाहती थी, तो विपक्षी दलों से बात करनी चाहिए थी. अब इसके बारे में (सत्र का एजेंडा) कोई नहीं जानता लेकिन सत्र बुला लिया गया है.” जनता दल युनाइटेड के नीरज कुमार ने कहा कि ‘इंडिया गठबंधन से घबराकर भाजपा यह दांव चलने की कोशिश कर रही है.’ राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि ‘एक देश, एक चुनाव’ इस देश में संभव नहीं है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post