सुबह-सुबह राजद ने बीजेपी के परिवारवाद वाले बयान पर किया पलटवार,एनडीए के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए किया बड़ा खुलासा

 सुबह-सुबह राजद ने बीजेपी के परिवारवाद वाले बयान पर किया पलटवार,एनडीए के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए किया बड़ा खुलासा
Sharing Is Caring:

परिवारवाद की राजनीति को लेकर अक्सर लालू परिवार पर बिहार में हमला किया जाता है. एनडीए समर्थित नेताओं की ओर से अक्सर बयान आते हैं. इस बार के लोकसभा चुनाव को लेकर भी जब यह खबर सामने आई कि लालू यादव अपनी दो बेटियों मीसा भारती और रोहिणी आचार्य को मैदान में उतारने वाले हैं तो बीजेपी ने परिवारवाद को लेकर निशाना साधा था. अब लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी आरजेडी पूरी लिस्ट लेकर आ गई है.बुधवार (03 अप्रैल) को आरजेडी के एक्स हैंडल से एक पोस्ट जारी करते हुए परिवारवाद पर निशाना साधने वालों को जवाब दिया गया. आरजेडी की ओर से जिन नामों की लिस्ट जारी की गई है उनमें एनडीए में शामिल दलों के वैसे नेता हैं जो इस बार लोकसभा का चुनाव बिहार में लड़ेंगे. इस लिस्ट में वैसे नाम हैं जो किसी के बेटे हैं, कोई किसी का बहनोई है तो कोई किसी की पत्नी है.आरजेडी ने एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, “बिहार चुनाव में मोदी के परिवार, NDA यानी बीजेपी-जेडीयू-लोजपा का परिवारवाद सबसे अधिक… कार्यकर्ता परेशान!”पटना साहिब- पूर्व मंत्री जनसंघ संस्थापक सदस्य ठाकुर प्रसाद के बेटे रविशंकर प्रसादसासाराम- शिवेश राम- पूर्व केंद्रीय मंत्री मुन्नी लाल के बेटेहाजीपुर- चिराग पासवान- रामविलास पासवान के बेटेजमुई- अरुण भारती- रामविलास पासवान के दामादसमस्तीपुर- शांभवी चौधरी- मंत्री अशोक चौधरी की बेटी और पूर्व मंत्री स्व. महावीर चौधरी की पौत्रीशिवहर- लवली आनंद- पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी, विधायक चेतन आनंद की मातावाल्मीकिनगर- सुनील कुमार- पूर्व मंत्री बैद्यनाथ महतो के बेटेप. चंपारण- संजय जायसवाल- पूर्व सांसद मदन जायसवाल के बेटेमधुबनी- अशोक यादव- पूर्व मंत्री हुकुमदेव यादव के बेटेवैशाली- वीणा देवी- जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह की पत्नीसीवान- विजय लक्ष्मी कुशवाहा- पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा की पत्नी औरंगाबाद- सुशील कुमार सिंह- पूर्व सांसद राम नरेश सिंह के बेटेबता दें कि बीते मंगलवार को ही बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने यह कहा था, “लालू यादव का परिचय है परिवारवाद, हम लोग चिंतित हैं कि लालू यादव दो बेटा और दो बेटी को तो उतार दिए लेकिन पांच बेटियां और बची हुई हैं. उनको कब उतारेंगे यह भी बताएं.” अब आरजेडी ने पलटवार किया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post