जम्मू-कश्मीर में फिर कांपी धरती,किश्तवाड़ में 3.3 की रही तीव्रता
जम्मू-कश्मीर में एक और भूकंप आया है. इस बार किश्तवाड़ में 3.3 की तीव्रता का भूकंप आया है. कल दोपहर से ये चौथा भूकंप है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर भारत और पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों में मंगलवार की दोपहर डेढ़ बजे के आस-पास भूकंप के झटके महसूस किए गए. भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे सटे एनसीआर के इलाकों में भी भूकंप के ये झटके महसूस किए गए है . ये झटके काफी देर तक महसूस किए गए हैं. वही बता दें कि मिडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी कअनुसार लगभग 10 सेकेंड तक दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि अभी तक न ही भारत और न ही पाकिस्तान के किसी इलाके से भूकंप के चलते किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है.नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.4 बताई गई है. भूकंप का केंद्र जम्मू कश्मीर के डोडा में बताया जा रहा है. भूकंप का केंद्र डोडा में जमीन की सतह से 6 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है. भूकंप का केंद्र कारगिल से 158 किलोमीटर, हिमाचल प्रदेश स्थित मनाली से 163 किलोमीटर दूर है. पाकिस्तान से मिल रही जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई है.